Nursing-College-pauri

पौड़ी : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए पौड़ी जिला प्रशासन द्वारा जनपद में बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों के लिए नया कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने डोभ श्रीकोट स्थित नर्सिंग कालेज पौड़ी के नव निर्मित भवन को नए कोविड केयर सेंटर के रुप में विकसित किया है। नए कोविड केयर सेंटर का संचालन आगामी तीन दिनों में शुरु हो जाएगा। मंगलवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने डोभ श्रीकोट स्थित 250 बेड के नए केयर सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को डीएम गर्ब्याल ने केयर सेंटर में तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि नए कोविड केयर सेंटर में बिना लक्षण के कोरोना पॉजिटिव आने वाले मरीजो का उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेंटर में 250 बेड की सुविधा के साथ ही खाने की व्यवस्था भी की गई है। डीएम ने बताया कि सभी तैयारियों को अंतिम रुप देकर आने वाले तीन दिनों के अंदर कोविड सेंटर का संचालन शुरु करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं। एसीएमओ डा. रमेश कुंवर ने बताया कि नए कोविड केयर सेंटर में 6 डाक्टरों, 2 फार्मासिस्ट सहित पूरे स्टाफ की नियुक्ति कर ली गई है। इस अवसर पर एसडीएम सदर अंशुल सिंह, नायब तहसीलदार रामपाल सिंह रावत, डा. रश्मि बिष्ट, डा. मोहित, नर्मता आदि मौजूद रहे। डीएम डीएस गर्ब्याल ने बताया कि श्रीनगर व कोटद्वार में भी कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे।