pauri-ramnagar-bus-service

 

पौड़ी गढ़वाल: लम्बे समय से बंद पड़ी गढ़वाल मोटर यूजर्स कोपरेटिव ट्रांसपोर्ट सोसायटी लिमिटेड बीरोंखाल की नई बस सेवा नए साल के पहले दिन मंगलवार को पौड़ी से रामनगर के लिए शुरू की गई है। गढ़वाल मोटर यूजर्स कोपरेटिव ट्रांसपोर्ट सोसायटी की नई बस सुबह रामनगर से चलकर बैजरों-पोखड़ा-गवाणी-चैबट्टाखाल-नौगांवखाल-सन्तुधार होते हुए दोपहर में पौड़ी पहुंचेगी और उसी दिन वापस रामनगर के लिए रवाना होगी।

मंगलवार को इस नई बस से का शुभारम्भ यूजर्स समिति के निदेशक पुष्कर जोशी द्वारा किया गया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि स्थानीय जनता की विशेष मांग पर इस सेवा को शुरू किया गया है। नई बस सेवा रामनगर-बैजरों-पोखड़ा-गवाणी-चैबट्टाखाल-नौगांवखाल-सन्तुधार होते हुए पौड़ी पहुंचेगी। उसी दिन बस पौड़ी से वापस अपने गन्तव्य के लिए रवाना होगी। पुष्कर जोशी ने बताया कि इस बस सेवा से जहां स्थानीय जनता को जिला मुख्यालय आने के लिए सीधी बस सेवा का लाभ मिलेगा वहीं चैबट्टाखाल महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं चैबट्टाखाल तहसील से सैंधार पट्टी तक के लोगों को वापसी के लिए बस सेवा का लाभ मिलेगा। पूर्व में बैजरों से पोखड़ा क्षेत्र के लिए इस कम्पनी की कोई बस सेवा नहीं थी। न ही बैजरों से सुबह दस बजे बाद कोई बस उपलब्ध होती थी। इस बस सेवा के शुरू होने से गढ़वाल व कुंमाऊ मण्डल के बीच व्यापार करने वाले व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा।

बस सेवा के उद्घाटन अवसर पर भाजपा ब्लाक महामंत्री सुनील मन्दोला, ओमप्रकाश कोहली, यूजर्स प्रतिनिधि शुशील सुंदरियाल, धर्मेन्द्र रावत, सुंदर सिंह बिष्ट, हरीश चन्द्र, कैप्टन राजेश सिंह नेगी, साबर सिंह नवीन चन्द्र, अनूप, सरोजनी देवी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामेश्वरी देवी जोशी आदि के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल थे। बस सेवा के प्रथम दिन कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी बस में यात्रा की। उल्लेखनीय है कि इस बस सेवा के लिए क्षेत्रीय जनता ने बड़ी लड़ाई लड़ी थी जो आज सार्थक साबित हुई है।

जगमोहन डांगी पौड़ी से देवभूमि संवाद के लिए