श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर,टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज चौकी में आज नव प्रवेशी कक्षा 6 व 9 के छात्र/छात्राओं का विद्यालय परिवार, शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावक संघ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें शिक्षक अभिभावक संघ द्वारा गुलदस्ता व मिष्ठान, चॉकलेट इत्यादि देकर स्कूल व शिक्षा के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया।
शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रीतम राणा व एसएमसी अध्यक्षा श्रीमती रेखा राणा ने भी नवप्रवेशी छात्रों को शुभकामनाएं दी। छात्र छात्राएं नए विद्यालय में प्रवेश लेने पर प्रश्नचित दिखे, व उनके चेहरों पर आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में एक अमरूद का पेड़ भी लगाया। जिसकी वे विद्यालय में आगामी अध्ययरत वर्षो में पूर्ण देखभाल करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलवर सिंह रावत ने छात्रों को विद्यालय व शिक्षा के प्रति हमेसा ईमानदार रहने की सलाह दी। व छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कक्षा 6 व 9 के कु. सलोनी, आँचल, प्रीति, अंशु, करिश्मा, अर्जुन, हंसराज, पीयूष, मोहित आदि छात्र-छात्राएं व दिलवर रावत, दिनेश कुकरेती, श्रीमती आभा कठैत, कु. मीनाक्षी किमोठी, प्रवीण कुमार, राकेश कुमार, एसपी गैरोला, जेपी रयाल आदि शिक्षक उपस्थित थे।