श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर श्रीनगर छात्र संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का आज एससीएल हॉल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो आरसी डिमरी ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने परिसर में एकेडमिक माहौल को बेहतर बनाने को अपनी प्राथमिकता बताया।
बिड़ला परिसर में आयोजित भव्य समारोह में छात्रसंघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गौरव मोहन सिंह नेगी, महासचिव सम्राट सिंह राणा, उपाध्यक्ष रॉबिन सिंह, सहसचिव रंजना, कोषाध्यक्ष योगेश बिष्ट, विवि प्रतिनिधि (यूआर) अमन पंवार, छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चैहान ने शपथ ली।
गढ़वाल विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए को शैक्षणिक वातावरण को और बेहतर बनाने को कहा। उन्होने भारतीय संस्कृति के अनुसार छात्र पदाधिकारियों को जीवन में आगे बढ़ते हुए विद्यालय की गरिमा को बनाए रखने की बात कही। इसके साथ ही मुख्य नियंता प्रो. भानु प्रसाद नैथानी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एकेडमिक माहौल को बेहतर बनाना छात्रसंघ पदाधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। समारोह का संचालन चुनाव कमेटी के डा. एमएम सेमवाल ने किया।
इस मौके पर प्रो. एनएस पंवार, प्रो. सीमा धवन, प्रो. दीपक कुमार, डा. जेपी मेहता, डा. बीएस भंडारी, डॉ. प्रशांत कंडारी, डा. एससी सती, डा. विजयकांत पुरोहित, डा. सुभाष पाण्डेय, डा. कपिल देव पंवार सहित आदि मौजूद थे।