पौड़ी :  जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी द्वारा आज युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में पार्टी कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पौड़ी मोहित सिंह व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस उत्तराखंड आशीष नेगी व विधानसभा अध्यक्ष के रूप में आयुष भण्डारी व संजना गुजराल विधानसभा उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।

इस दौरान युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा विजय जुलूश भी निकाला गया. वहीँ इस अवसर पर मोहित सिंह व आशीष नेगी ने कहा कि युवा कांग्रेस युवाओं के साथ हो रहे विभिन्न भर्ती घोटाले व बेरोजगारी से त्रस्त हो चुके हैं. उनकी लड़ाई लड़ने का कार्य युवा कांग्रेस पौड़ी करेगी व पौड़ी जनहित के मुद्दों को उग्रता के साथ उठाएगी.

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनोद नेगी, महिला अध्यक्ष नीलम रावत, जिला पंचायत सदस्य मुकेश बिष्ट, सतीश रावत, संजय नेगी, भारत नेगी, अंकित नौटियाल, मुकूल कुमार, दिवाकर सिंह, अंकित सुंदरियाल, गोपाल नेगी, पंकज पोखरियाल, विकास रावत, श्रीकांत, संजय कठैत, अमन, आकाश रावत व तमाम युवा कांग्रेस के साथी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

जगमोहन डांगी