पौड़ी: विकास खंड कल्जीखाल के क्षेत्र पंचायत सभागार में मंगलवार को नव-निर्वाचित ग्राम पंचायत प्रधानों को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल राणा द्वारा किया गया।

राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शासनादेशों के अनुसार निर्धारित तिथि एवं समय पर विकास खंड कल्जीखाल की ग्राम पंचायत डांगी को छोड़कर सभी 86 ग्राम पंचायतों के नव-निर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही न्याय पंचायत दिवाई के अंतर्गत आने वाली कुछ ग्राम पंचायतों के नव-निर्वाचित सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण किया।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायतों के प्रधानों का चुनाव संपन्न हुए काफी समय बीत गया था, लेकिन कई ग्राम पंचायतों में सदस्यों के निर्वाचित न होने के कारण प्रधान शपथ नहीं ले सके थे। जिस कारण ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान अस्तित्व में नहीं आ सके और ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक कार्य एवं विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। लगभग चार माह के इंतजार के बाद आज ग्राम पंचायत प्रधानों को विधिवत संवैधानिक अधिकार प्राप्त हो गए।

ज्ञात हो कि विकास खंड कल्जीखाल की 87 ग्राम पंचायतों में से ग्राम पंचायत डांगी में उपचुनाव के दौरान भी किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। यह सीट पिछड़ी जाति की आरक्षित महिला सीट होने के कारण यथावत रखी गई है और आरक्षण परिवर्तन भी नहीं किया गया है, जिसके चलते ग्राम पंचायत डांगी में अभी भी प्रधान का पद रिक्त है।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान एडीओ पंचायत रणनीश सुंदरियाल एवं राजकुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।