night-curfew-in-uttarakhand

Night Curfew in Dehradun : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन द्वारा राजधानी देहरादून में नाइट कर्फ्यू को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। नाइट कर्फ्यू के दौरान शहर में आवाजाही नहीं की जा सकेगी। इस अवधि में कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खुलेगा और सामान्य रूप से चलने वाले वाहनों का संचालन भी बंद रहेगा। सिर्फ मेडिकल प्रतिष्ठानों व पेट्रोल/डीजल पंपों को खोलने की अनुमति रहेगी। नाइट कर्फ्यू के दायरे में देहरादून नगर निगम के क्षेत्र शामिल किए गए हैं। वहीं गढ़ी कैंट बोर्ड व क्लेमेनटाउन का क्षेत्र भी प्रतिबंध के दायरे में रहेगा। हालांकि, आवश्यक सेवाएं पूरी तरह सुचारू रहेंगी। फिलहाल यह व्यवस्था नगर निगम क्षेत्र देहरादून और छावनी परिषद गढ़ीकैंट, क्लेमेंटटाउन के अंतर्गत लागू रहेगी।

देहरादून में कोरोना वायरस के औसतन रोजाना करीब 300 मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने देहरादून में नाइट कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए। इस क्रम में जिला प्रशासन ने आज आदेश भी जारी कर दिए हैं। देखें नाइट कर्फ्यू के दौरान क्या छूट रहेगी।

नाइट कर्फ्यू में चिकित्सा और आवश्यक सेवाओं के साथ ही फल, सब्जी, दूध, पेट्रोल, और गैस आपूर्ति से जुड़े हुए वाहन आगमन कर सकेंगे। मेडिकल की दुकानें और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे। हवाई जहाज, ट्रेन, बस से यात्रा करने वाले व्यक्ति आगमन कर सकेंगे। सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे। साथ ही इनसे जुड़े कार्मिक और मजदूर आगमन कर सकेंगे। औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को पहचान पत्र दिखाना होगा।  नगर क्षेत्र के बाहर से अगर कोई व्यक्ति नगर क्षेत्र होते हुए किसी अन्य जिले के लिए अपने परिवहन से आवागमन करता है तो ऐसे वाहनों को छूट रहेगी। विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों को विवाह का निमंत्रण पत्र दिखाने पर आवागमन में छूट रहेगी।

नाइट कर्फ्यू के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद रहेंगे। यह बात शनिवार को देहरादून के एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही है। उन्होंने बताया कि सरकार से प्राप्त आदेशों के अनुसार रात में ये सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे दिन रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल आधी क्षमता से खुलेंगे। नाइट कर्फ्यू के दौरान देहरादून में धारा 144 लागू रहेगी।night-curfew-in-dehradun