Nirmala Gahatodi will be Congress candidate against CM Dhami in Champawat by-election

उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा में 31 मई को होने वाले उपचुनाव के लिए आखिरकार कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ महिला प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि आज से चंपावत में नामांकन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 11 मई तक नामांकन किए जाएंगे। 31 मई को मतदान होगा और तीन जून को वोटों की गिनती की जाएगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। कल इन विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी के लिए कड़ी चुनौती है। अगर उन्हें मुख्यमंत्री बने रहना है तो यह विधानसभा चुनाव हर हाल में जीतना होगा।

बता दें कि भाजपा ने चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। सीएम धामी 9 मई को पर्चा दाखिल करेंगे।