missing-post-office-employe

सतपुली : थाना सतपुली के अन्तर्गत पोस्ट ऑफिस कर्मचारी राकेश कुमार पुत्र भक्ति प्रसाद, उम्र 44 वर्ष पांच दिन पहले अपने सरकारी आवास (पोस्ट ऑफिस सतपुली) से घर पर बिना बताये गायब हो गए। जिसकी सूचना उनकी पत्नी मीना देवी ने थाना सतपुली में दी। थाना सतपुली को सूचना मिलते ही पुलिस टीम व्यक्ति की तलाश में लग लगी लेकिन अभी तक राकेश का कही पता नही चल पाया है।

थानाध्यक्ष सन्तोष पेथवाल ने बताया कि पुलिस टीम राकेश कुमार की तलाश के लिए सतपुली के आस पास क्षेत्र में तलाश में जुटी है। जिसके दौरान राकेश कुमार के 15 दिसम्बर को बौंसाल के आसपास नंगे पैर देखे जाने के बारे में स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली थी। तब से उक्त व्यक्ति की कही सूचना नही मिली है। पुलिस टीम तलाश में जुटी है व्यक्ति के मिलते ही उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा।