road-nahi-to-vote-nahi

अल्मोड़ा: जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत पिछले 10 सालों से स्वीकृत चलमोड़ीगाडा-कलोटा मोटर मार्ग की करीब 13 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण कार्य आज तक नहीं हो पाया है। जिसको लेकर नेनौली ग्रामसभा के ग्रामीणों ने इस बार “रोड नही तो वोट नही” नारे के साथ लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने का मन बना लिया है।

वर्ष 2009-10 में अटल आदर्श ग्राम योजना के तहत स्वीकृत चलमोड़ीगाडा-कलोटा मोटर मार्ग आज तक नहीं बन पाया है जिसकी वजह से इस क्षेत्र के एक दर्जन गांवों के करीब 20 हजार लोगों को यातायात की परेशानी होती है। इस बार इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने थक हारकर अब लोकसभा चुनावों का बहिष्कार बना लिया है।

यह भी पढ़ें:

सड़क नही तो वोट नही, ग्रामीणों ने बनाई रणनीति