देहरादून : आज मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कचहरी, देहरादून स्थित शहीद स्थल पर जाकर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए मनोनीत मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के सपनो के अनुरूप राज्य के विकास के लिए सरकार काम करैगी। दूरस्थ क्षेत्रों तक विकास का लाभ पहुंचाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल रविकर 4 जुलाई को सांय 5 बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।