corona-negative-report-is-not-mandatory-for-tourists-coming-to-uttarakhand

Unlock-4 new Guidelines : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड सरकार ने राज्य में आने वाले पर्यटकों को राहत देने के लिए एक बार फिर से अनलॉक-4 की गाइडलाइन में संशोधन किया है। इसको लेकर मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव ओम प्रकाश की ओर से नए आदेश जारी किए गए हैं। नए दिशा निर्देशों के अनुसार अब पर्यटक चाहे जितने दिनों के लिए बिना कोरोना जांच कराए ही उत्तराखंड आ सकेंगे। उन्हें बार्डर पर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट भी नहीं दिखानी होगी। तथा राज्य में आने पर क्वारंटाइन भी नहीं होना पड़ेगा। इसके अलावा दो दिन होटल व होम स्टे में ठहरने का प्रतिबंध हटा दिया है। उन्हें केवल स्मार्ट सिटी देहरादून वेबपोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। नई व्यवस्था 23 सितंबर से लागू हो जाएगी। सरकार के इस फैसले से पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारियों में नई उम्मीद जगी है।

बतादें कि इससे पहले 19 सितंबर को उत्तराखंड में शासन द्वारा प्रदेश में आने वाले पर्यटकों के लिए एक गाइडलाइन जारी की थी। जिसमे उत्तराखंड घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए बॉर्डर पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना या बार्डर पर ही कोरोना की जांच कराने की शर्त रखी गई थी। रिपोर्ट आने तक उन्हें होटल में ही रुकने की बाध्यता थी। इसके लिए राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए होटल या होम स्टे में कम से कम दो रात स्टे की शर्त रखी गई थी।

अब सरकार ने इन सभी शर्तों को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। राज्य के मुख्य सचिव और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।