VIP system ends to visit Kedarnath Dham

Chardham Yatra 2022: उत्तराखंड की विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सबसे ज्यादा भीड़ बाबा केदार के दर्शनों के लिए लग रही है। केदारनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 14 मई तक एक लाख 66 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। वहीँ बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 14 मई शाम तक 1,17,703 श्रद्धालु पहुँच चुके हैं।

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचे के कारण प्रशासन व पुलिस द्वारा हरसंभव प्रयास के बाद भी कई प्रकार की दिक्कतें सामाने आ रही हैं। जिसे देखते हुए अब केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की संख्या निर्धारित कर दी है। अब पंजीकरण के तहत एक दिन में 13000 श्रद्धालुओं को ही दर्शनों के लिए केदारनाथ भेजा जाएगा। इस व्यवस्था से श्रद्धालु धाम में बाबा केदार के दर्शन अच्छे से कर सकेंगे। साथ ही उन्हें रात्रि प्रवास और अन्य सुविधाओं के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चारों धामों में केरिंग कैपेसिटी (Carrying Capacity) को ध्यान में रखते हुए रजिस्ट्रेशन हेतु एक निश्चित सीमा निर्धारित कर दी गई है, जिस के अनुरूप रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर सॉफ्टवेयर को डिजाइन कर दिया गया है। जिन तिथियों में निर्धारित सीमा तक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं उन पर और अधिक रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकता बल्कि दर्शनार्थियों को अगली उपलब्ध तिथियों पर रजिस्ट्रेशन करने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंजीकरण करते समय श्रद्धालुगण उपलब्धता की जांच करने के बाद ही अपना टूर प्लान करें।