NSG commando narendra bhandari dies at Delhi IGI Airport

उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के लालकुआं बिंदुखत्ता क्षेत्र के निवासी एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी की दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। जवान दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात था। बताया जा रहा कि नरेंद्र भंडारी की इसी महीने 19 नवंबर को शादी होनी थी। जवान का पार्थिव शरीर बुधवार शाम तक उसके गांव पहुंचेगा। गुरुवार को नरेंद्र की अंत्येष्टि की जाएगी। जवान के मौत की खबर के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीँ मंगेतकर के घर में भी शोक की लहर छा गई है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मंगवलार शाम लगभग 6-7 बजे के बीच दिल्ली में ही फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी (30 वर्ष) का निधन हो गया है। नरेंद्र वर्तमान में दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर तैनात थे। इससे पूर्व वो कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत जम्मू कश्मीर में अपनी सेवाएं दे रहे थे। IGI एयरपोर्ट पुलिस अधिकारी के अनुसार, मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वजह का पता चल पाएगा। जब ये घटना घटी तब नरेंद्र सिंह IGI एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात थे।

मूलरूप से लालकुआं बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो निवासी एनएसजी कमांडो 30 वर्षीय नरेंद्र सिंह भंडारी पिछले 10 सालों से कुमाऊं रेजीमेंट के अंतर्गत एनएसजी कमांडो के रूप में सेवारत थे। नरेंद्र सिंह भंडारी के पिता स्वर्गीय गोपाल सिंह भंडारी भी पूर्व सैनिक रहे हैं। दो वर्ष पूर्व उनका निधन हो गया था। नरेंद्र भंडारी के बड़े भाई यशवंत सिंह भंडारी बिंदुखत्ता में ही कृषक है, जबकि मझले भाई माधव सिंह रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। उनकी छोटी बहन हीरा भंडारी तथा मां माधवी देवी सहित पूरे परिवार का दुखद समाचार सुनते ही रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। आगामी 19 नवंबर को नरेंद्र की शादी लोहाघाट निवासी युवती से हल्द्वानी में होनी थी। शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद नरेंद्र का पार्थिव शरीर घर पहुंचेगा, तथा बृहस्पतिवार को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ नरेंद्र की अंत्येष्टि की जाएगी।