NSS Foundation Day celebrated

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में मंगलवार को स्वयंसेवियों ने एनएसएस स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन लता पवार ने स्वयंसेवियों को शुभकामना देते हुए एक दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया। वहीँ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल ने स्वयंसेवियों को सेवा धर्म अपनाते हुए सामाजिक चेतना को विकसित करने का संदेश दिया। इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने श्रीनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में रोगियों को फल वितरित किए। नगर क्षेत्र में स्वयंसेवियों ने प्रधानाचार्य सुमन लता पवार, डॉक्टर सरिता उनियाल के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकाली। इसके पश्चात स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर एवं एनएसएस वाटिका में सफाई अभियान चलाया। विद्यालय में स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। लक्ष्य गीत “उठें समाज के लिए उठें उठें” की प्रस्तुति के पश्चात स्वयंसेवियों ने लोकनृत्य प्रस्तुत किए। कुमारी निकिता ने एनएसएस के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। अंत में पॉलिथीन पर रोक/नियंत्रण विषय पर छात्राओं ने प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में श्रीमती लता तिवारी, लक्ष्मी राय, प्रमिला बहुगुणा, कुसुमा बर्त्वाल, प्रभा कुंवर आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।