श्रीनगर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ NSS स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. ओके बेलवाल, प्रभारी प्रधानाचार्या मीना गैरोला, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने लोकनृत्य, शिव स्तुति, लक्ष्यगीत की प्रस्तुतियाँ दी।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी एवं स्वयंसेवियों को कर्तव्यबोध के साथ समाज के प्रति दायित्व निर्वहन के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या मीना गैरोला ने स्वयंसेवियों को सेवा’ योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेवी पुष्पा रानी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला समन्वयक NSS प्रो. ओके बेलवाल ने स्वसेवियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सदैव समाज के लिए स्वयंसेवी निस्वार्थ कार्य करेंगे एवं उच्च आदर्श प्रस्तुत करेंगे। उन्होने सर्वश्रेष्ठ स्वंसेवी को पुरस्कार स्वरूप प्रोत्साहन राशि प्रदान की। स्वंयसेवियों ने इस अवसर पर नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली।
स्वंसेवी कु. अन्तरा, पुष्पा, कविता, कनिका, सानिया, सोनम ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता उनियाल ने किया।