girls-made-mask-bank-in-college

श्रीनगर गढ़वाल : कोरोना संकट काल में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की एनएसएस इकाई द्वारा अपने विद्यालय में हस्तनिर्मित मास्क बैंक की स्थापना की गई है। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर मास्क की अनिवार्यता और उपयोगिता को देखते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) से जुड़ी छात्राओं ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता उनियाल के निर्देशन में लॉकडाउन समय में घर में रहकर हस्त निर्मित मास्क तैयार किये हैं। गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता उनियाल द्वारा यह मास विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन लता पवार को सौंपे। इस अवसर पर नगर पालिका पार्षद विनोद मैथानी द्वारा मास बैंक का उद्घाटन किया गया। उन्होंने स्वयंसेवियों के इस कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी समाज के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन दत्ता पवार ने कोविड-19 से स्वयं को बचाने हेतु स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल ने बताया कि इस स्मार्ट बैंक का उद्देश्य विद्यालय खुलने पर जिन छात्रों के पास इसी कारण से मास्क नहीं होगा। उन्हें विद्यालय द्वारा मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस मास बैंक के निर्माण में स्वयंसेवी काजल, दीपा, अंकिता, शिखा, स्वाति, साक्षी, रितु आदि ने विशेष सहयोग दिया।