राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़कमाफ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन सोमवार सुबह के सत्र में स्वयंसेवियों की अलग-अलग टीम द्वारा घर-घर जाकर कोविड-19 के विषय में लोगों को जागरूक किया गया, साथ ही 60 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान लोगों से “नशा मुक्त उत्तराखंड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड” के संकल्प पत्र भी भरवाए गए। बौद्धिक सत्र में एम्स ऋषिकेश से ड़ॉ सन्तोष कुमार फिजिशियन (नोडल ऑफिसर आउट्री सेल) और उनकी टीम द्वारा शिरकत की गई। इस अवसर पर ड़ॉ. सन्तोष कुमार ने कोरोना महामारी के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि अभी भी बिलकुल ढिलाई न बरतें तथा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें. उन्होंने स्वयंमसेवियों से अपने आसपास के 60 साल से ज्यादा उम्र व 45 साल से ऊपर गम्भीर बीमारी वाले लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा । इस मौके पर एम्स से आई टीम द्वारा छात्र छात्राओं को मास्क का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम अधिकारी राकेश रतूड़ी द्वारा डॉ सन्तोष कुमार व उनकी टीम को विशेष शिविर के बौद्धिक सत्र में आकर स्वयंमसेवियों कोरोना व वैक्सीनेशन के विषय में जानकारी देने व मास्क वितरण के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ताजबर सिंह पडियार ने किया। इस अवसर पर प्रधनाचार्य मेहताब सिंह, आरएस पुंडीर, प्रवीन्द्र कुमार, मनोज राणा, सत्यकाम पोखरियाल, डीएस रावत, पीएल भट्ट, एसएस श्रीवास्तव, श्रीमती रीता रानी,मती मनीषा जोशी,मती रश्मि वर्मा आदि उपस्थित रहे।