पौड़ी गढ़वाल : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के पदाधिकारियों ने गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से खिर्सू ब्लॉक पहुंचकर मुलाकात की। एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर डॉ. धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपा।
NSUI के जिलाध्यक्ष गौरव सागर ने बताया पूरे प्रदेशभर में निम्नलिखित माँगों को लेकर NSUI संगठन आंदोलनरत है। कुछ दिन पूर्व संगठन द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री के देहरादून स्थित आवास का घेराव भी किया था।
प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते केस देखते हुए एनएसयूआई द्वारा ज्ञापन में निम्नलिखित मांगों का जिक्र किया हैं।
- अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को भी पूर्व प्रदर्शन के आधार पर 10% अतिरिक्त अंकों के साथ प्रमोट किया जाए, क्योंकि छात्र-छात्राएं अंतिम वर्ष में अधिक परिश्रम करते हैं।
- छात्र छात्राओं के 6 माह का शुल्क माफ किया जाए।
- यह व्यवस्था तकनीकी मेडिकल आयुर्वेद डिप्लोमा कोर्स समेत अन्य सभी शिक्षा क्षेत्रों के लिए किया जाएं।
छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत ने बताया गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा बिना तैयारी के एक सितम्बर से परीक्षा की डेट शीट घोषित कर दी गई है। MHRD के इस फैसले से अंतिम वर्ष के छात्र डरे है व नाखुश हैं, NSUI लगातार छात्रहितों के लिए संघर्ष कर रही है व आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।
इस अवसर पर पौड़ी परिसर के कोसाध्यक्ष सचिन रावत, शुभम रावत, अमन रेज़ा, ताजबर, अमन, पवन आदि शामिल थे।