corona positives found in Uttarakhand

देहरादून : उत्तराखंड में आज दोपहर तक 31 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1816 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार दोपहर को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज कुल 1050 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमे से 31 मामले पॉजिटिव आये जबकि 1019 मामले नेगेटिव आये हैं। जिसके बाद राज्य में अब संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 1816 हो गई है। हालांकि कुल संक्रमित मरीजों में से अब तक 1078 (60 प्रतिशत से अधिक) लोग स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि विभिन्न अस्पतालों में 705 एक्टिव मरीज चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती हैं। वहीँ अब तक कोरोना से 24 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। आज सबसे ज्यादा 11 मामले देहरादून जिले से आये हैं,जबकि 09 मामले टिहरी गढ़वाल से, 05 हरिद्वार से, 03 उत्तरकाशी से, नैनीताल, चमोली तथा उधमसिंह नगर से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं। आज कोरोना पॉजिटिव आये मरीजों में से ज्यादातर लोग बाहरी राज्यों से यहाँ लौटे हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून472
नैनीताल335
टिहरी291
उधमसिंह नगर114
हरिद्वार209
पौड़ी62
अल्मोड़ा74
पिथौरागढ़51
चमोली44
उत्तरकाशी33
बागेश्वर40
चंपावत48
रुद्रप्रयाग43
कुल1816