number was written in style on the number plate of the car police challaned

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसीक्रम में देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने एक कार की नंबर प्लेट पर अजीबोगरीब ढंग से नंबर लिखा होने की शिकायत मिलने पर ना सिर्फ वाहन मालिक का चालान किया। बल्कि, उसे ट्रैफिक ऑफिस बुलाकर हाथोहाथ नंबर प्लेट भी बदलवाई।

दरअसल, उत्तराखंड पुलिस को ट्विटर हैंडल पर शिकायत मिली थी कि एक कार मालिक ने अपनी कार की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह पापा लिखा है। जिस पर ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और कार स्वामी को यातायात ऑफिस बुलाकर उसका चालान किया और तुरंत कार की नंबर प्लेट भी बदलवाई।

उत्तराखंड पुलिस ने इस कार्रवाई का पोस्ट भी अपने ट्विटर हैंडल पर बड़े ही रोचक तरीके से किया है। पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसे शायराना अंदाज में लिखा है..

अगर गलत नंबर प्लेट लगाएगा,
चालान भरता रह जाएगा।