National-Nutrition-Mission

सतपुली : राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत पोषण माह जागरूकता अभियान के तहत विकासखंड कल्जीखाल के भेटी में चार ग्राम सभाओं के 56 लाभार्थियों को पोषण किट वितरित किये गये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पौडी विधायक मुकेश कोली व विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख कल्जीखाल अनिल नेगी द्वारा चार ग्रामसभा भेटी, लहेड़ा, बोरिख व खुगशा के 56 लाभार्थियों को पोषण किट वितरित किये गये।

इस मौके पर पौडी विधायक मुकेश कोली ने कहा कि सभी लोग बच्चो को सन्तुलित और पौष्टिक आहार दे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि बच्चे के सही पोषण के लिए गर्भावस्था से माँ को भी अपने पोषण ध्यान रखना चाहिए और साथ ही बच्चे को एक हजार सुनहरे दिन में पूरा पोषण दे और बच्चे को जंक फूड, कुरकुरे, चिप्स आदि से बचाव करें व परंपरागत अनाज का प्रयोग करे।

स्वस्थ भारत प्रेरक सुश्री विश्वमोहिनी ने बच्चे के पहले हजार सुनहरे दिन जो की बच्चे के दो वर्ष की आयु तक के बच्चे के पोषण को बताया। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र सिंह ने किया।

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती हिमानी डोभाल, स्वस्थ भारत प्रेरक विश्वमोहिनी ऑफिस असिस्टेन्ट रविन्द्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, पौडी विधायक जनसम्पर्क अधिकारी सुभम नैथानी, पूर्व मण्डल महामन्त्री जय माता की सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री व ग्रामीण उपस्थित रहे।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’