उत्तराखंड खेल महाकुंभ 2024: उत्तराखंड खेल महाकुंभ 2024 का पौड़ी जनपद में आगाज हो चुका है। विकासखंड कल्जीखाल की न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ आज से प्रारंभ हो गया है। तीन चरणों में होने वाला खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। वहीँ ब्लॉक स्तरीय के विजेता जनपदीय स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिनिधत्व करेंगे। जबकि जनपदीय स्तरीय विजेता राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करेंगे।
विकासखंड कल्जीखाल के कारगिल शहीद धर्म सिंह रावत राइका कलजीखाल में आज जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू ने न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार, अर्जुन पटवाल पीटीए अध्यक्ष एवं कनिष्ठ प्रमुख, विक्रम पटवाल एसएमसी अध्यक्ष, प्रधानाचार्य किरण बाला, व्यायाम शिक्षक राइका कलजीखाल अजय भारती, व्यायाम शिक्षक राहुल नेगी राउमा नंदाखाल, व्यायाम शिक्षक राइका नलाई समेत खेल प्रतिभागी मौजूद रहे।
वहीं न्याय पंचायत पांचाली के राइका पुरियाडांग में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत, समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, पुरातन छात्र एवं भारत सरकार से सेवानिवृत जनार्दन बलूनी ने किया। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष अशोक रावत, समाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र प्रसाद नैथानी, ग्राम पंचायत प्रधान ओलना मोहन रावत की मौजूदगी रही।
सभी खेल प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की अग्रिम शुभकामनाएं दी और सभी प्रतिभागियों से उम्मीद की वह न्याय पंचायत से ब्लॉक और जनपदीय स्तरीय खेल महाकुंभ तक जरूर पहुंचे। ताकि न्याय पंचायत क्षेत्र और ब्लॉक का नाम रोशन हो सके।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार घुनियाल ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने आए अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। छात्र छात्राओं को राजेंद्र प्रसाद नैथानी ने मिष्ठान वितरण किया। इस खेल महाकुंभ में निर्णायक भूमिका में व्यायाम शिक्षक कृष्णपाल चौधरी राइका पुरियाडांग, वीर अर्जुन चौखली राइका दिउसी, बिपिन चंद्र उनियाल राउमा डांगी मौजूदगी रही।
खेल महाकुंभ का संचालन वरिष्ठ अध्यापक सुनील चौहान एवं बालम सिंह राणा ने किया। वही न्याय पंचायत घंडियाल का खेल महाकुंभ का आयोजन अटल उत्कृष्ट राइका कांसखेत प्रांगण में क्षेत्र पंचायत सदस्य सपना रावत ने किया। प्रधानाचार्य राकेश प्रजापति ने अतिथियों आभार व्यक्त किया एवं खेल महाकुंभ में सहयोग कर रहे व्यायाम शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक जगदम्बा प्रसाद डोभाल, व्यायाम शिक्षिका प्रीति खंडूरी राउमा घंडियाल, व्यायाम शिक्षक अनुर्कित धनोसी राउमा बागनीखाल मौजूद रहे।