Saraswati Shishu Mandir

पौड़ी : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्यूंकालेश्वर पौड़ी में गुरुवार को सत्र 2024-25 हेतु चयनित छात्र संसद एवं शिशु भारती के पदाधिकारियों एवं विभाग प्रमुखों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ.

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अनुसूया प्रसाद सुन्दरियाल, प्रधानाचार्य विद्या मंदिर दलीप सिंह एवं अनूप रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी एवं धर्मपत्नि सीमा पोरी द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख पुष्पार्चन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक द्वारा विधायक पोरी को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य दलीप सिंह द्वारा छात्र संसद एवं शिशु भारती की योजना चुनाव प्रक्रिया एवं कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर सिया सेनापति को प्रधानमंत्री, वैष्णवी को न्यायधीश, दिव्यांशी को शिक्षा विभाग, राजवीर को पर्यावरण, प्रिंसी को सांस्कृतिक एवं ईशांत को खेल विभाग का दायित्व, साक्षी बहुगुणा को विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं केतन को जल विद्युत एवं अतिथि विभाग को क्षेत्रीय विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी द्वारा पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर विधायक पोरी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को पद और दायित्व के अनुसार जिम्मेदारी से कार्य करने और जीवन में शिष्टाचार एवं अनुशासन से भविष्य की सफलता का आधार बताया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य गोपाल नेगी, कविता बिष्ट, कविता नेगी, पूनम जोशी, प्रीति बिष्ट, सुरभि नेगी, शिवानी नेगी ने कार्यक्रम को सुव्यवस्थित करने में विशेष योगदान किया। विद्यालय प्रधानाचार्य दलीप सिंह द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुभाष रावत, कुलदीप बिष्ट, अनूप रावत सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।