Officials of Uttarakhand Navnirman Party met CM regarding various problems

उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा) लगातार शासन-प्रशासन और सरकार का ध्यान पहाड़ के असल मुद्दों की ओर आकर्षित कर रही है। इसी कड़ी में कल उत्तराखंड नवनिर्माण पार्टी (उनपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ मुकेश पंत के नेतृत्व में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से दिल्ली में मुलाकात की। उत्तराखंड सदन में लगभग घंटे भर तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी ने रोजगार, रिवर्स पलायन, कोरोना के चलते आप्रवासियों के रोजी-रोटी के संकट, चार-धाम यात्रा मार्ग पर असहाय से बैठे छोटे-मोटे कारोबारी, वकीलों को आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं दवा विक्रेताओं को कोरोना वारियर्स की श्रेणी में चिन्हित करने संबंधी विषयों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। साथ ही पार्टी ने नई टिहरी एवं कोटी कॉलोनी क्षेत्र में अंत्येष्टि घाट का अविलंब निर्माण एवं चौबट्टाखाल के कसाणी एवं आस-पास के सत्तर से अधिक गांवों में दो दशकों से चल रही पेयजल की गंभीर समस्या का त्वरित समाधान करने हेतु ज्ञापन भी दिया.

पार्टी के मीडिया प्रभारी ओंकार सिंह कोली ने बताया कि लगभग एक घंटे लंबी चली ये बातचीत कई मायनों में उत्साहवर्धक रही। पार्टी की तरफ से पहाड़ मामलों के सलाहकार राजे सिंह पंवार, वरिष्ठ पत्रकार दाताराम चमोली एवं राजेश कुमार उर्फ मंगलू ने भी बैठक में भाग लिया। जहां पार्टी के वरिष्ठ नेता धरम सिंह रावत ने टिहरी और कोटी कॉलोनी में अंत्येष्टि घाट बनाए जाने के आश्वासन पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है वहीं पार्टी के चौबट्टाखाल प्रभारी कमल ध्यानी ने सरकार को चेताया है कि मुख्यमंत्री की सकारात्मक टिप्पणियों और आश्वासन के बाद भी यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनपा बहुत जल्दी उत्तराखंड में एक बड़ा जन जल आंदोलन खड़ा करेगी।