पौड़ी: मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल के पुराने कलेक्ट्रेट भवन को हैरिटेज भवन के रूप में संरक्षित किया जा रहा है। इस भवन में जिले के गौरवशाली अतीत से जुड़ी पौराणिक, ऐतिहासिक व पारंपरिक वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी, जो कभी आम जनमानस के दैनिक जीवन का हिस्सा रही हैं।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि हैरिटेज भवन में पौराणिक मूर्तियां, पारंपरिक वस्त्र, प्राचीन उपकरण, हस्तनिर्मित कलाकृतियां और विलुप्त होती सांस्कृतिक धरोहरों को एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को अपने इतिहास, संस्कृति और विरासत की जानकारी देना है ताकि वे अपनी जड़ों से जुड़ सकें। जिलाधिकारी पौड़ी ने जनसामान्य से अपील की है कि जिन व्यक्तियों या संस्थाओं के पास इस प्रकार की पौराणिक या ऐतिहासिक सामग्री उपलब्ध है और वे उसे हैरिटेज भवन में प्रदर्शित करने के इच्छुक हैं, वे दिनांक 15 नवम्बर 2025 तक जिलाधिकारी कार्यालय, पौड़ी में संपर्क कर सकते हैं।
इच्छुक व्यक्ति सामग्री का नाम, विवरण तथा अपना नाम व पता जिला कार्यालय पौड़ी में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अजीत सिंह रावत (मो.नं. 9897844770) या वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (नजारत) मनोज कुमार रावत (मो.नं. 9412375587) को दे सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि प्राप्त सामग्रियों का चयन समिति के माध्यम से किया जाएगा तथा चयनित वस्तुओं को हैरिटेज भवन में उनके दाता के नाम सहित संरक्षित किया जाएगा।


