nps

श्रीनगर गढ़वाल: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से चलाई जा रही रथयात्रा कल 15 सितंबर को श्रीनगर गढ़वाल में पहुँच रही है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद पौड़ी गढ़वाल के जिलाध्यक्ष मनोज जुगरान ने कहा है कि जनपद के लगभग 2000 शिक्षक कल की पेंशन रथ यात्रा में श्रीनगर पहुंचेंगे| उन्होंने सरकार को चेताया कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यदि राज्य में पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं की गई तो उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सभी कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर वृहत आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगा।

उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना शिक्षक कर्मचारी के साथ धोखा है। जबकि एक विधायक, सांसद को 5 साल में पुरानी पेंशन दी जा रही है और कर्मचारियों को 60 साल की सेवा के बाद बिना पेंशन के घर भेजा जा रहा है। जो कि सिर्फ शिक्षक, कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा भद्दा मजाक और धोखा किया जा रहा है। सरकार को हर हाल में पुरानी पेंशन लागू करनी ही पड़ेगी ।