old-pension-restoration

पौड़ी गढ़वाल: पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वावधान में पौड़ी गढ़वाल आयोजित विशाल न्याय यात्रा आयोजित की गई। रामलीला मैदान में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रधांजलि देने के बाद एक विशाल रैली पौड़ी के मुख्य मार्गों से होकर न्याय के देवता कंडोलिया ठाकुर के मंदिर पहुची। पुरानी पेंशन बहाली मंच के तत्वाधान में रविवार को ऐतिहासिक रामलीला मैदान पौड़ी में जनपद के सभी अधिकारी-कर्मचारी व शिक्षक एकत्र हुए। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अपर बाजार, धारा रोड, बस अड्डा, माल रोड, एजेंसी चैक होते हुए कंडोलिया रोड से न्याय के देवता कंडोलिया ठाकुर मंदिर परिसर तक न्याय यात्रा शुरु की गई।

न्याय यात्रा आयोजन के सदस्य मनोज काला एवं महेश गिरि ने बताया कि लम्बे समय से पुरानी पेंशन बहाली के लिए विभिन्न स्तरों पर और विभिन्न मंचों पर लगातार माग उठाईं जाती रही लेकिन सरकारों के द्वारा उस पर कोई ध्यान न दिये जाने के कारण न्याय के देवता की शरण में जाने का निर्णय लिया गया। कुमायूं मे गोल्ज्यू देवता को न्याय के देवता के रूप मे पूजा की जाती है और पौड़ी मे कण्डोलिया देवता को गोल्ज्यू देवता के प्रतिरूप मे पूजा की जाती है।old-pension-restoration

मंच के संयोजक जयदीप रावत, सीताराम पोखरियाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने वर्ष 2005 में राज्य कार्मिकों की पेंशन बद कर दी है। जिससे कार्मिकों का सेवानिवृत्ति के बाद भविष्य असुरक्षित हो गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो योजना कार्मिकों को रखी, वह शेयर मार्केट आधारित है। यह योजना जोखिम भरी है। कर्मचारी अपने भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते हैं। सरकार की नयी योजना का कार्मिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए।

इस अवसर पर जयदीप रावत संयोजक पुरानी पेंशन बहाली मंच गढ़वाल मण्डल, सह संयोजक सीताराम पोखरियाल, मुकेश बहुगुणा प्रान्तीय उपाध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड शिव सिंह नेगी केशर कोठियाल राजेश सेमवाल दीपक रतुडी राजीव उनियाल जसपाल गुसाई मण्डलीय प्रवक्ता राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मण्डल मंगल सिंह संग्राम सिंह कमल रावत प्रमोद नेगी आदि उपस्थित रहे।

उक्त के क्रम मे रा0 इ0 का0 मरखोड़ा से  मनोज काला, ब्लाक अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ खिर्सू/संयोजक पुरानी पेंशन बहाली मंच श्रीनगर गढ़वाल  महेश गिरि पूर्व प्रान्तीय सदस्य उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन/सह संयोजक पुरानी पेंशन बहाली मंच, देवेन्द्र रावत, कैलाश पुण्डीर, जयप्रकाश डिमरी, दुर्गेश वर्तवाल श्रीमती रेखा सर्गवाण,  श्रीमती बबीता विवेक कपरवाण ने सर्हष स्वीकृति प्रदान की साथ ही ढ़ोल दमाउ के साथ यात्रा मे शिरकत करके आंदोलन में अपनी दमदार उपस्थित दी। श्रीनगर मे विवेक कपरूवाण, प्रवीन विष्ट, केशर कोटियाल  एंव शंकर कैंथोला ने इस आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

यह भी पढ़ें:

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारी संगठनों ने श्रीनगर में निकाली दुपहिया रैली