श्रीनगर गढ़वाल: राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड की शाखा श्रीनगर गढ़वाल द्वारा 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों एवं बीते 7 फरवरी को चमोली जनपद के तपोवन क्षेत्र में हुई त्रासदी के मृतकों को श्रीनगर के अलकेश्वर घाट में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में श्रीकृष्ण उनियाल, महेश गिरि, सौरभ नौटियाल, राकेश रावत, मनोज भण्डारी, डा सुदेश जुगराण, ईश्वर चन्द्र चौहान, कैलाश पुण्डीर, जय प्रकाश डिमरी, प्रवेश बहुगुणा, अंकित भट्ट, राजीव व देवानंद बहुगुणा रहे।