क्रिसमस दिवस पर आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रदेश स्तरीय ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मोर्चे की समस्त जनपद कार्यकारिणियों ने प्रतिभाग किया जिसमें पोस्टकार्ड अभियान को प्राप्त हो रहे अपार समर्थन को देखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पोस्टकार्ड अभियान को 15 जनवरी तक गतिशील रखा जाएगा। समस्त पदाधिकारियों ने नव निर्वाचित चमोली व बागेश्वर की कार्यकारिणी को शुभाकमनाएँ प्रेषित की।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने अवगत कराया कि दो दिवस पूर्व माननीय सभापति देशराज कर्णवाल द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को विधानसभा में में रखा गया इसके लिए मोर्चे के प्रत्येक साथी उनका हृदय से आभार व्यक्त करता है। ये मोर्चे की सक्रियता का परिणाम है जिससे आज प्रत्येक जन प्रतिनिधि इस मांग को अहम समझते हुए अपने एजेंडे में शामिल कर रहा है।
प्रदेश संयोजक मिलिन्द बिष्ट ने बताया कि तत्कालीन सरकार ने कर्मचारियों की नई पेंशन योजना को 1 जनवरी के दिन ही कर्मचारियों हेतु बन्द कर दिया था। इसी अन्याय के विरोध में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा द्वारा 1 जनवरी 2021 को राष्ट्रव्यापी काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी नई पेंशन आच्छादित कर्मचारियों से अपील की गयी है। अधिक से अधिक नई पेंशन कर्मचारी #NPS_black_day ट्वीट कर अपने साथ विगत 15-16 वर्षों से चले आ रहे इस नई पेंशन योजना के अत्याचार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें।
बैठक में महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि अब आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहना है। जिससे शीघ्र पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को नए मुकाम तक पहुंचाया जा सके। विनती और आग्रह का दौर समाप्त हो चुका है। कई प्रयास प्रत्येक स्तर पर किये जा चुके हैं। अब इस मुद्दे पर ठोस काम करने की आवश्यकता है।
संगठन मंत्री रज्जन कफलटिया ने कहा की संगठन को सक्रिय बनाये रखने के लिए लगातार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे कई साथी मोर्चे के साथ जुड़ रहे हैं।
गढ़वाल मण्डल महासचिव नरेश भट्ट ने कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई के मुद्दे पर किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। कोशिश की जाएगी कि धरातल पर आंदोलन को मजबूत किया जाय और नए वर्ष में नई ऊर्जा से इस लड़ाई को लड़ा जाय। अब प्रयासों नही परिणामो की बारी है।
कुमाउं मण्डलीय महिला अध्यक्ष रेनु डांगला ने कहा कि पोस्टकार्ड अभियान को गति प्रदान करते हुए इस कार्यक्रम का विस्तार आवश्यक है जिससे कि अधिक से अधिक लोगो का योगदान इस मुहिम में लिया जा सके। संगठन की प्रत्येक महिला साथी भी इस आंदोलन में प्रत्येक स्तर पर मुहिम को जोरदार तरीके से अपना साथ देने के लिए तैयार है।
जिला अध्यक्ष हरिद्वार एन के सैनी जी ने कहा कि प्राकृतिक न्याय की इस मांग को पूरा करवाने के लिए किसी भी स्तर तक हमें जाना पड़े हम तैयार हैं। आगे भी संगठन द्वारा प्रत्येक तरह के कार्यक्रम में जिला हरिद्वार पूरे समर्पण से कार्य करता रहेगा।
बैठक का समापन करते हुए प्रान्तीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए मैं और सभी साथी निरन्तर प्रयासरत हैं। अभी तक 1 लाख 35000 पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं और शेष भेजे जा रहे हैं।पेंशन एक मात्र ऐसा मुद्दा है जिस पर प्रदेश सरकार, और कर्मचारियों का भविष्य टिका है इस ओर सकारात्मक कार्यवाहियां होना आवश्यक है।आगामी कार्यक्रमो के लिए सभी साथियों को शुभकामनाएं।
बैठक में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुमाउं से कपिल पांडे, त्रिभुवन बिष्ट, राजेन्द्र शर्मा, राजीव कुमार, रेनु डांगला, देवेंद्र बिष्ट, प्रवीण भट्ट ,योगिता पन्त, इंदुवर जोशी,संदीप शर्मा, डॉ नवीन सैनी, भवान नेगी, मीनू पुंडीर, योगिता पंत, गौरी नैथानी, महेश गिरी, राकेश रावत, मनोज भण्डारी, विनय रावत, दीपक थपलियाल, अमित रावत, डॉ डीएस नेगी, सौरव नौटियाल, शंकर भट्ट, सतीश कुमार, राजीव उनियाल, ओम डोभाल, इमरान आदि उपस्थित रहे।