Old Pension Restoration United Front

श्रीनगर गढ़वाल : पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को गति देते हुए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने रविवार को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जनपद टिहरी में कीर्तिनगर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन सम्पन्न किया। सभी पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ ग्रहण की। मण्डलीय पदाधिकारियों में मण्डलीय उपाध्यक्ष दिलवर रावत ने कहा कि संयुक्त मोर्चा के लगातार प्रयास करने की वजह से सरकार आज इस मुद्दे पर बात कर रही है। क्यों बीते हुए सालों में इस मुद्दे को लेकर इससे पहले गंभीरता नहीं दिखाई गई, जबकि यह मुद्दा सीधा जीवन जीने के अधिकार से सम्बंधित है। श्रीनगर शाखा से पधारे वरिष्ठ सदस्य राकेश रावत ने कहा कि संयुक्त मोर्चा इसलिये इस मुद्दे को लेकर निरन्तर प्रयास कर रहा है क्योंकि इसे सरकार से कुछ उम्मीद है कुछ भरोसा है। परंतु यदि अब कर्मचारियों को विश्वास में लेने के लिए ठोस कदम नही उठाए गए तो इतिहास में ऐसा अध्याय लिखा जाएगा कि आने वाली नस्लें इस आंदोलन का   उदाहरण देंगी।

अध्यक्ष संदीप मैठाणी ने कहा कि संयुक्त मोर्चे का कार्य पुरानी पेंशन बहाली निरंतर सरकार के कानों तक पहुंच रहा है। इसीलिए कर्मचारियों की उम्मीदें मोर्चे से बढ़ रही हैं। मुझे दी गयी अध्यक्ष पद की इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए मैं मोर्चे के वरिष्ठ पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं साथ ही वादा करता हूँ कि सौंपी गई इस जिम्मेदारी को सम्पूर्ण निष्ठा से निभाने के प्रयास करूंगा।

नव निर्वाचित महासचिव संजीव चौहान ने कहा कि संयुक्त मोर्चे ने निरन्तर पेंशन के मुद्दे को धार दी है और आगे भी यह पुरानी पेंशन बहाली तक लगातार कार्य करता रहेगा। साथ ही यह विश्वास दिलाता हूं कि मोर्चे द्वारा सौंपे गए दायित्वों का तन मन धन से निभाने के लिए सदैव तैयार रहूँगा। कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक-किशोर सजवाण, संरक्षक विक्रम कठैत, सतीश बलूनी, मुकेश जोशी, कोषाध्यक्ष रमेश नेगी, उपाध्यक्ष संचित सेमवाल, जय वर्धन, विजयराम पेटवाल, महिला उपाध्यक्ष अंजू शर्मा, बबली पंवार, सचिव कैलाश उनियाल, संगठन मंत्री रमेश रौथाण, संयुक्त मंत्री  दीपक मिंया, सम्प्रेक्षक अंकित चौहान, कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन पुंडीर, नरेंद्र राणा, दीपक चंद्र जदली आदि निर्वाचित हुए कार्यकारिणी गठन के पश्चात दुर्गा प्रसाद लखेड़ा एवम मोर्च के जिला उपाध्यक्ष राजीव उनियाल ने 23 मार्च को शहीदी दिवस कार्यक्रम के लिए समस्त नई पेंशन आच्छादित कार्मिकों से निवेदन किया कि सभी 23 मार्च को पुरानी पेंशन के सम्बंध में #पेंशनइंकलाबजिंदाबाद ट्वीट करें। भगत सिंह के इंकलाब जिंदाबाद के नारे से अपनी मांग को जोड़कर इस मांग की आवाज़ को और बुलन्द करें।