om-prakash-chamola

श्रीनगर गढ़वाल : कोरोना महामारी से देशभर में आये संकट के दौरान कुछ लोग आगे बढ़कर अपने स्तर से लोगों की मदद कर मानवता का धर्म निभा रहे हैं। ऐसा ही राजकीय इंटर कॉलेज चन्द्रापुरी में अग्रेंजी विषय के प्रवक्ता ओमप्रकाश चमोला हैं। जो अपने ऑनलाइन अध्यापन कार्य के साथ ही कोरोना वायरस से फैली महामारी में अपने निजी खर्चे से लोगों को निशुल्क मास्क वितरित करने का कार्य करने के साथ ही अपनी गढवाली कविता के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने का भी प्रयास कर रहे हैं। शिक्षक चमोला की इस तरह की अनूठी मुहिम की क्षेत्रीय जनता सराहना कर रही है।