श्रीनगर : दीपावली पर हम अपने घर दिए, लड़ियों औऱ रंगोली से सजाते हैं लेकिन समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने घरों को सजाने के साथ किसी गरीब की झोपड़ी में भी थोड़ा उजाला करते हैं. इन्हीं में से एक श्रीनगर गढ़वाल निवासी शिक्षिका एवं समाज सेवी संगीता फ़ारसी. प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर संगीता फरासी द्वारा घुमंतू समुदाय की बस्ती के लोगों को दिये, मिठाईयां व कंबल बांटे गए.
इस कार्य में उनके साथ माँ फाउंडेशन के सचिव सत्यजीत खंडूड़ी, नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी व गढ़वाल विश्वविद्यालय पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष व वर्तमान विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित उछोली ने भी सहयोग दिया. संगीता फरासी कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं तथा वे निर्धन व घुमंतू समुदाय के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देती हैं. निर्धन गरीब बच्चों को शिक्षा देने के लिए उन्होंने ‘नव सृजन वाटिका’ नामसे एक छोटा सा अस्थाई स्कूल भी बनाया है.
उनके सौजन्य से ही पिछले साल शहर की गलियों कभी भीख मांगने वाले बच्चे औऱ 15 अगस्त व 26 जनवरी की झांकी दूर से देखने वाले बच्चे स्वयं 15 अगस्त की झांकी का हिस्सा बने. वे हर साल दीपावली पर घुमंतू समुदाय के बच्चों व उनके परिवारों को मिठाईयां एवं अन्य सामग्री वितरित करती हैं.