“Who is not Afraid of Media?” : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज जिला सूचना कार्यालय, पौड़ी में “Who is not Afraid of Media?” विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया। जिला सूचना कार्यालय पौड़ी द्वारा आयोजित इस गोष्ठी में सर्वप्रथम सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बद्री चन्द नेगी द्वारा प्रेस संगठनों/ पत्रकार संस्थानों के सभी उपस्थित सम्मानित पत्रकार गणों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रेस क्लब पौड़ी डॉ. वी.पी. बलोदी द्वारा किया गया।
सहायक निदेशक श्री नेगी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए तथा गोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2021 का चर्चा विषय “Who is not Afraid of Media?” का आशय साकारात्क दृष्टि से देखा जाय तो एक बड़ी उपलब्धि देखने को मिला है। कहा कि कोविड 19 की पहचान लेब में हुई, जिसे मीडिया ने समाज के बीच लाकर इस रोग के बारे में डर पैदा करते हुए लोगों को सचेत एवं जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभाई। मीडिया के द्वारा समाज में समाजिक कुरोतियों एवं अपराधिक मामलों का विस्तार से उल्लेख करने के कारण लोगों में अपराध के प्रति एक डर बना रहता है, जिससे काफी हद तक अपराध पर रोक लगती है।
गोष्ठी में सम्मानित पत्रकार बन्धुओं द्वारा “Who is not Afraid of Media?” विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। वरिष्ठ पत्रकार राष्ट्रीय सहारा राकेश शुक्ला ने कहा कि किसी भी विषय पर चर्चा करने के बाद उस पर आत्ममंथन करना जरूरी है। कहा कि अगर खबर बाढिया हो तो आप जो लिखते हैं, उसे कहीं न कहीं कोई न कोई पढ़ता जरूर है। कहा कि कोई समाचार लिखते हैं तो उस पर आत्मचिंतन जरूर करें कि हम किस दिशा में जा रहे हैं। सचिव प्रेस क्लब पौड़ी डॉ. वी.पी. बलोदी ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर एक नये विषय पर चर्चा करेंगे। कहा कि आज का परिवेश कुछ ऐसा हो गया है कि हम लोग एकजुट होकर बैठक कर किसी विषय पर चर्चा नहीं करते है, जो बहुत जरूरी है। वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण गुरूवेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि मीडिया को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए।