ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला से देवप्रयाग के बीच तोताघाटी क्षेत्र में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने बताया कि तोताघाटी में सड़क सुधारीकरण कार्य को देखते हुए यातायात बंदी के निर्णय को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवधि में वाहन कीर्तिनगर-पीपलडाली-चंबा-खाड़ी-नरेंद्रनगर-ऋषिकेश मोटर मार्ग से आवाजाही करेंगे। फ़िलहाल यह आदेश 12 मार्च से 31 मार्च तक बीस दिन के लिए प्रभावी रहेगा।
हालाँकि कल से लागू हुए आदेश के बाद यह हाईवे आज सुबह साढ़े दस बजे तक भी नहीं खुल पाया था। जिसके चलते यहां का ट्रैफिक वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है।
कौड़ियाला से तोताघाटी के बीच पहाड़ कटान का काम पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के लिए चुनौती बना हुआ है। गत वर्ष इस पैच में सड़क सुधारीकरण के लिए पीडब्लूडी की ओर से कई बार यातायात बंदी (क्लोजर) ली गई, लेकिन काम नहीं निपटा। लंबे इंतजार के बाद यहां अक्तूबर 2020 में सिर्फ छोटे वाहनों की आवाजाही बहाल हो पाई। इसके बाद 23 दिसंबर को बस संचालन की अनुमति मिली, लेकिन मालवाहक वाहनों को अनुमति नहीं मिली। इसके अलावा जिला प्रशासन टिहरी ने शाम 6 से सुबह 5 बजे तक इस पैच में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रखी थी।
मनाही के बावजूद इस पैच में रात्रि भर वाहन दौड़ रहे हैं। जिसके चलते मजदूरों को काम करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने कीर्तिनगर/देवप्रयाग/मुनि की रेती थानों को पत्र भेजते हुए शाम 6 से सुबह 5 बजे तक वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी किए हैं। पीडब्लूडी ने अवगत कराया है कि यदि रात के वक्त वाहन नहीं चले, तो दिन-रात काम कर 31 मार्च तक काम निपटा दिया जाएगा।