Kotdwar : कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों कोटद्वार शहर के गीता भवन मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। कोटद्वार पुलिस ने बताया कि बीते एक अगस्त को पं. रामप्रसाद शर्मा शिवायत ट्रस्टी गीता भवन, गोविन्द नगर कोटद्वार पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थाना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गीता भवन मन्दिर से बैट्री व इन्वर्टर चोरी कर ली है। जिस आधार पर कोतवाली कोटद्वार में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल पी. रेणुका देवी द्वारा चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल अभियोग के सफल निस्तारण व शीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में थाना कोटद्वार एवं सीआईयू की संयुक्त टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये आज उक्त चोरी के मामले में संलिप्त आरोपी रोहित कुमार को रेलवे पटरी के किनारे कोटद्वार से चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जो विभिन्नि क्षेत्रो में चोरी की संगीन घटना को अंजाम देते है। पूर्व में भी चोरी की घटनाओ में जेल जा चुके है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
- रोहित कुमार पुत्र राकेश कुमार सिंह निवासी- अकबरपुर अंगलाखेड़ी, थाना- मण्डावर, जिला- बिजनौर (उ0प्र0) उम्र- 26 वर्ष।
बरामद माल:
- 01 अन्वर्टर LUMUNOUS कम्पनी
- 01 बैटरी AMARON कम्पनी
पुलिस टीमः
- प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
- उ0नि0 सुनील पंवार
- कां. चन्द्र पाल
- कां. फिरोज
- कां. चरण सिंह
- कां. दीपक
- कां. कुलदीप
- कां. आकाश मीणा
- कां. हरीश (सीआईयू)
जगमोहन डांगी