श्रीनगर गढ़वाल : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यसवंत सिंह चौहान के द्वारा जनपद में अवेध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री से जुड़े कारोबारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए है। जिसके तहत जनपद के सम्पूर्ण थाना क्षेत्रों में सदिंग्ध स्थानों पर अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
इसीक्रम में बुधवार को कोतवाली पुलिस श्रीनगर ने बुघाणी रोड आम्रकुंज तिराहा के पास गश्त के दौरान 5.05 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने चेकिंग अभियान के दौरान बुघाणी रोड पर आम्रकुंज के पास से शक्ति सिंह ठाकुर निवासी भुजेवाला थाना विकासनगर देहरादून से 5.05 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी शक्ति सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह सेलाकुई देहरादून से अवैध स्मैक की खरीद करता है तथा श्रीनगर क्षेत्र में फुटकर के रूप में स्मैक को बेचने का काम करता है।
कोतवाल चौहान ने बताया कि इस सम्बंध में अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर स्मेक से जुड़े अन्य लोगो के विरुद्ध भी जांच की जाएगी जिस से इस अवेध कारोबार से जुड़े लोगो का पर्दाफाश हो सके। अभियुक्त शक्ति सिंह ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह पूर्व में विकासनगर कोतवाली देहरादून से दो बार अवेध स्मेक की बिक्री करने के मामले में जेल जा चुका है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर के द्वारा बताया गया है कि थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध कार्यवाही अभियान के रूप में आगे भी लगातार जारी रहेगी।
पुलिस टीम में एसएसआई संतोष पैथवाल, एसआई रणवीर रमोला, एसआई अजय कुमार, संजय कुमार, आनन्द प्रकाश, कमल रावत शामिल रहे।