vandana-katariya

Tokyo Olympics: टोक्यो ओलंपिक गेम्स में महिला हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना के हाथों हार का सामना करना पड़ा। महिला हॉकी टीम के सेमीफाइनल मुकाबला हारने पर हरिद्वार में बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। आरोप है कि यहां कुछ युवकों ने हरिद्वार निवासी खिलाडी वंदना कटारिया के रोशनाबाद (हरिद्वार) स्थित घर के बाहर टीम की हार के बाद आतिशबाजी की है। हालाँकि युवकों को आतिशबाजी करना भारी पड़ गया है। वंदना के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आतिशबाजी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन लोगों के खिलाफ सिडकुल थाने में शांति भंग और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

ओलंपिक इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम ने इस बार सबका दिल जीता। हॉकी टीम भले ही गोल्ड और सिल्वर जीतने से चूक गई हों, लेकिन उनके पास कांस्य जीतकर इतिहास रचने का मौका है। सेमीफाइनल मैच में एक टक्कर के मुकाबले में उन्हें अर्जेंटीना से 2-1 से मात मिली।

वंदना के परिजनों का आरोप है कि महिला टीम को जैसे ही अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल में हारी तभी कुछ लोग उनके घर के बाहर पटाखे फोड़ने लगे और जातिगत टिप्पणी भी करने लगे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों का कहना था कि टीम में कई सारे दलित खिलाड़ियों की वजह से टीम को हार मिली है। वंदना कटारिया के भाई सौरभ कटारिया ने मीडिया को बताया, ‘टीम की हार से सब दुखी थे। लेकिन मैच के थोड़े ही देर के बाद घर के बाहर पटाखों की आवाज आने लगी। बाहर निकलकर हमने देखा तो गांव के कुछ उच्च जाति के लोग नाच रहे थे।’

सौरभ ने पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि डांस कर रहे युवकों ने जातिगत टिप्पणी भी शुरू कर दी। उनका कहना था कि टीम में कई दलित खिलाड़ियों की वजह से ही हार मिली है। आरोपियों ने कहा कि हॉकी ही नहीं, बल्कि सभी टीमों से दलित खिलाड़ियों को हटा देना चाहिए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है और शिकायत के अनुसार जांच भी की जा रही है।

भारतीय महिला हॉकी टीम की फॉरवर्ड खिलाड़ी वंदना कटारिया ने क्वार्टर फाइनल मैच में हैट्रिक लगाकर न केवल भारतीय टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया बल्कि ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली पहली खिलाड़ी भी बनी। सोमवार को भारतीय टीम ने तीन बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था और पहली बार ओलिंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

बुधवार को सेमीफाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम पूरे दमखम के साथ अर्जेंटीना की टीम से भिड़ी। कड़े मुकाबले में भारत की टीम 2-1 से हार गई। अब भारतीय महिला हाकी टीम कांस्य पदक के लिए कल ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगी।