Farmer's-Fair

कल्जीखाल : विकासखंड कल्जीखाल में शनिवार को कृषि विभाग की ओर से मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत एक दिवसीय कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बनियागांव के प्रधान मनोज कुमार जुगराण के द्वारा की गई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, जेष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल,प्रधान संगठन कल्जीखाल के अध्यक्ष प्रमोद रावत बीजेपी मंडल अध्यक्ष अशोक डुकलाण, मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र राणा, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी बालगौरव बिष्ट, विकास खंड प्रभारी कृषि रमेश चंद्र मिश्रा, ब्लॉक तकनीकी प्रबंधक कृषि संजय अग्रवाल, दीपक रावत, अनूप वशिष्ठ एवं सहायक कृषि अधिकारी ज्योति जोशी आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर कृषि विभाग की ओर से मृदा के बारे में जानकारी दी गई। एवं मुख्य कृषि अधिकारी (पौड़ी गढ़वाल) द्वारा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

जगमोहन डांगी