Block Level Workshop on LTM/IEC

श्रीनगर गढ़वाल: विकासखंड खिर्सू में सोमवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय LTM/IEC कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्याशाला का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू और नोडल अधिकारी अश्वनी रावत, सहायक नोडल अधिकारी प्रधानाचार्या सुमनलता पंवार, समन्वयक बीआरसी मुकेश काला, जयदयाल चौहान, विपिन गौतम, नवीन धारीवाल आदि द्वारा किया गया।

इस मौके पर नोडल अधिकारी अश्वती रावत ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों द्वारा नवाचारी शिक्षण सामग्री (LTM – Learning & Teaching Material) का निर्माण एवं उनके प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना है। प्राथमिक शिक्षा में छात्रों को दीर्घकालिक ज्ञान और समझ प्रदान करती है। यह सामग्री आमतौर पर पाठ्यक्रम के मुख्य विषयों पर केंद्रित होती है और छात्रों को विषय की गहराई में जाने के लिए प्रोत्साहित करती है।

कार्यशाला में भाषा एवं गणित विषयों में शिक्षकों द्वारा निर्मित LTM का मूल्यांकन किया गया, निर्णायक मण्डल में हिन्दी भाषा और गणित विषय में शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन के परिणामस्वरूप निम्नलिखित शिक्षकों को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

भाषा विषय में विजेता:

  1. प्रथम स्थान – विजय लक्ष्मी बिष्ट (HT, जीपीएस ढामकेश्वर)
  2. द्वितीय स्थान – विनीता पैन्यूली (जीपीएस खोला)
  3. तृतीय स्थान – संगीता निराला (जीपीएस उल्ली)

गणित विषय में विजेता:

  1. प्रथम स्थान – लक्ष्मी कुकरेती (जीपीएस स्वीत)
  2. द्वितीय स्थान – सीमा मिश्रा (जीपीएस  नपा श्रीनगर)
  3. तृतीय स्थान – कीर्ति रावत (जीपीएस चौबट्टा)

समन्वयक मुकेश काला ने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन नियमित रूप से किया जाए।चयनित शिक्षण सामग्रियों को विद्यालयों में क्रियान्वित करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए। नवाचारी शिक्षकों को आगे भी इसी प्रकार सम्मानित किया जाए।

इसके अन्तर्गत IEC सामग्री  जो प्राथमिक शिक्षा में छात्रों को विशिष्ट जानकारी प्रदान करती है और उन्हें शिक्षित करने के लिए उपयोग की जाती है। यह सामग्री आमतौर पर विशिष्ट विषयों पर केंद्रित होती है और छात्रों को विषय के बारे में जानकारी प्रदान करती है।

प्राथमिक शिक्षा अन्तर्गत IEC सामग्री में शामिल

स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जानकारी

पर्यावरण और प्रकृति के बारे में जानकारी

सामाजिक मूल्यों और नैतिकता के बारे में जानकारी

सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी

कार्यशाला में लक्ष्मी कुकरेती, कुसुमलता काला, कल्पना नेगी, इन्दु पुरोहित, सीमा मिश्रा, अनीता पटवाल, शर्मीला पुरी, सरफराज, आशीष जैन, विजयलक्ष्मी बिष्ट, रजनी उनियाल, कुसुम रावत, मीनाक्षी खरे, संगीता निराला, उर्वशी चौहान, प्रेमलता पंत, कीर्ति रावत, विनीता पैन्यूली आदि द्वारा माड्यूल निर्माण एवं प्रस्तुतीकरण किया गया।

निर्णायक के रूप भाषा में नीलू किमोठी, उषा बहुगुणा और गणित में मंजू जुयाल और मनोज नौडियाल एलटीएम आईईसी सहायक सामग्री का अवलोकन किया गया।