farmer training program under the Atma Yojana

सतपुली: विकासखंड एकेश्वर के ग्राम सभा चौमासू के अन्तर्गत ग्राम उखलेत व चौमासूधार में आज कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि अधिकारियों द्वारा ग्रामीण कृषकों को कृषि में तकनीकी का प्रयोग, मृदा जांच एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों में रामशरण, पटेरिया, शिव कुमार, अनूप नेगी आदि  मौजूद थे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विजेंदर सिंह उत्तराखंडी ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा चलायें जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्रामीण कृषको के लिए अत्यंत उपयोगी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सभा प्रधान विनीता देवी द्वारा की गयी। वरिष्ठ नागरिकों में प्रताप सिंह नेगी द्वारा कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की गयी। कार्यक्रम में सुमन नोगांई, अरविंद खंतवाल, मान सिंह, जयकृत नेगी, खेम सिंह नेगी, सतीश खंतवाल, उषा देवी, विजय नेगी, मंगल सिंह नेगी आदि समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

ममनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’