nasha-unmulan

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय नन्दन नगर पालिका जूनियर हाईस्कूल श्रीनगर मे नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा नशा उन्मूलन के सन्दर्भ मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमेँ प्रान्तीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक सगठन के उपाध्यक्ष मुकेश काला मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधनाध्यापिका श्रीमती किरन नैथानी ने की। बतौर मुख्यातिथि मुकेश काला ने कहा अपने अध्यापन कार्य के साथ-साथ स्वच्छ आदर्श समाज बनाने की चमोला मुहिम चला रहें हैं, वह अपने आप मैं अनुकरणीय पहल है। मुख्य वक्ता सहायक अध्यापिका श्रीमती ममता भन्डारी ने कहा कि वर्तमान समय मे नशे की लत से परिवार के परिवार वरवाद हो रहे हैं, आज युवा इस ओर आकर्षित हो रहा है। जागरूकता अभियान से ही हमें नशे से निजात मिल सकती है। कार्यशाला का संचालन सहायक अध्यापक इन्द्रमोहन नैथानी ने किया। इस अवसर पर नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चन्द्र चमोला ने छात्रों से संवाद स्थापित करते हुए नशे से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे। जिसमें छात्रों ने घर परिवार तथा सामाजिक वातावरण को दोषी बताया। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही प्रधनाध्यापिका श्रीमती किरन नैथानी ने कहा नशे की लत ने सम्पूर्ण समाज को नष्ट कर दिया है,  इसके सेवन करने से तरह-तरह की दुर्घटनाये होती रहती हैं, हम सबको शिक्षक चमोला द्वारा चलाये जा रहे नशा उन्मूलन अभियान से जुडकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रयास करना चाहिए। नशा उन्मूलन प्रभारी चमोला ने कहा कि मेरा प्रयास है कि विद्यालय स्तर पर कार्यशालाएं आयोजित करके सम्पूर्ण उत्तराखंड को नशा मुक्त उत्तराखंड बनाना है।  इस अवसर पर नवीन नेगी, पदमेन्द्र सिंह, इन्द्र मोहन नैथानी आदि ने भी मुख्य रूप से अपने विचार रखे, सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने कभी नशा न करने की प्रतिज्ञा ली।

यह भी पढ़ें:

उत्‍तरकाशी: मोटर साइकिल दुर्घटना में श्रीनगर के आदित्य की मौत