One student died in Champawat

उत्तराखंड के चम्पावत जनपद में एक दर्दनाक हादसा हो गया। चंपावत के पार्टी ब्लॉक स्थित ग्राम मौनकांडा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आज शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 5 अन्य छात्र भी घायल हुए हैं। हादसे के बाद डीएम समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासन की टीमों द्वारा गंभीर घायलों को लोहाघाट चिकित्सालय में इलाज के लिए भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक आज इंटरवल के समय कुछ बच्चे विद्यालय के शौचालय के पास खेल रहे थे, तभी शौचालय की जर्जर छत ढह कर बच्चों के ऊपर गिर गई। जिसके नीचे 6 बच्चे दब गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद छत के नीचे से घायल बच्चों को बाहर निकाला। जिसमें तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र चंदन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस घटना में 5 छात्र घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए लोहाघाट चिकित्सालय भेज दिया गया है। आनन-फानन में जिलाधिकारी चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी, स्वास्थ्य विभाग की टीम, पुलिस, फायर ब्रिगेड और शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं।

इस घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा लंबे समय से यह शौचालय क्षतिग्रस्त स्थिति में था। सिर्फ एक दीवार के सहारे शौचालय की छत टिकी हुई थी। कई बार विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसको गिरा देने की मांग की गई थी, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया और आज यह घटना हो गई। ग्रामीणों ने दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। गांव वालों का कहना है कि विद्यालय भवन की स्थिति भी काफी जर्जर है। जिसमें कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। हालांकि ग्रामीण विद्यालय भवन को सुधारने की मांग कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शासन से कर चुके हैं, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।

जिलाधिकारी चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने विद्यालय पहुंचकर छात्र के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में जर्जर विद्यालय भवनों को तोड़ने के आदेश भी दिए जाएंगे ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना हो सके। वहीं मृतक छात्र का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करी जा रही है।

घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी चम्पावत ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकाण्डा के शौचालय की छत गिरने की घटना के मजिस्ट्रियल जांच के लिये एस.डी.एम पाटी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जिलाधिकारी ने अपने आदेश में एस.डी.एम को निर्देश दिये हैं कि इस दुर्घटना के कारणों की तत्काल जांच पूर्ण कर 15 दिन में जांच आख्या उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी चम्पावत ने बताया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतक छात्र के परिजनों को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जायेगी तथा घायल छात्रों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है।