One University One Research Scheme

Srinagar Garhwal: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा एक विश्वविद्यालय एक शोध योजना के तहत खिर्सू ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहीद कुलदीप सिंह राजकीय इंटर कॉलेज खण्डाह, श्रीनगर में किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद किमोठी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन कर समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार के साथ जन जागरूकता फैला रहा है। उत्तराखंड राज्य में दिव्यांगजन और वंचितों की शिक्षा के लिए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय सर्वोत्तम विकल्प है।

कार्यशाला के  संयोजक व मुक्त विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल ने दिव्यांग जनों की समस्याओं और उनके निराकरण के साथ दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण व पुनर्वास की जानकारी प्रदान की गई। विश्वविद्यालय से अन्य सहायक प्राध्यापक तरूण नेगी द्वारा दूरस्थ शिक्षा की जानकारी कार्यशाला में आए प्रतिभागियों को प्रदान की गई और बताया गया कि दूरस्थ शिक्षा में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से विद्यार्थी प्रवेश ले सकता है और अपने नजदीकी किसी भी महाविद्यालय में वह अपनी परीक्षा देने का विकल्प चुन सकता है।

कार्यशाला का संचालन प्रवक्ता राजवीर सिंह बिश्नोई किया कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में से रीता मैठाणी द्वारा अपने अनुभव सभी  के सामने प्रकट किया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए इस तरह की कार्यशाला को बहुत आवश्यक बताया जिससे कि दूर दराज के गांव के लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके। कार्यशाला में संतोष पोखरियाल द्वारा भी अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।