heli service kedarnath temple

इस साल चार धाम की यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। चार धाम में से एक बाबा केदारनाथ जाने के लिए इस बार आज से हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो रही है। बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खुलने जा रहे हैं। गढ़वाल मंडल विकास निगम को ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है।

केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से संचालित होने वाली हेली सेवा के लिए सोमवार से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है। जो तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ धाम हेली सेवा से जाना चाहते हैं वह गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in/ पर ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। हेली सेवा का दो तरफ का किराया करीब 5000 रुपये पड़ेगा। वेबसाइट पर आप किफायती दाम पर होटल, फूड और एक्टिविटीज की बुकिंग कर सकते हैं। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर 0135-2746817 व 2431793 जारी किए गए हैं।

इसके साथ ही बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम के पूजाओं की आन लाइन बुकिंग htttps:// badrinath-kedarnath. uk.gov.in पर उपलब्ध है। चारधाम/ बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने  बताया गया कि विगत 28 मार्च को गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में यात्रा प्रशासन संगठन की चारधाम यात्रा बैठक आयोजित हुई थी बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई, केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई तथा गंगोत्री यमुनोत्री के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया 3 मई को खुल रहे है। प्रदेश सरकार का चारधाम यात्रा तैयारियों पर विशेष फोकस है इसी परिप्रेक्ष्य में हर स्तर पर यात्रा तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है।