aatmanirbhar atuly uttarakhand forum

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पैदा हुए संकट के हालात का असर देशभर के लाखों लोगों पर पड़ा है।  कोरोना संकट काल में आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे लाखों लोगों की जीवन शैली में पूर्ण रूप से परिवर्तन आ चुका है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रह रहे सैकड़ों प्रवासी उत्तराखंडी परिवार भी इससे अछूते नहीं हैं। इसी को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आवाहन पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कुछ लोगो ने मिलकर आत्मनिर्भर अतुल्य उत्तराखंड फोरम का गठन किया गया। फोरम के माध्यम से कुछ बुद्धिजीवियों की मदद से उत्तराखंड में स्वरोजगार के अवसरों को लेकर गूगल मीट के माध्यम से एक वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार में करीब 80 उत्तराखंडियों ने भाग लिया।

वेबिनार में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी चारु तिवारी, कृषि विशेषज्ञ हीरा सिंह बिष्ट (भारत सरकार द्वारा कृषि पंडित सम्मान से सम्मानित) तथा वरिष्ठ समाजसेवी पूरण चंद्र कांडपाल, डॉक्टर बिहारी लाल जालंधरी मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित रहे।

वेबिनार में विशषज्ञ वक्ताओं की चर्चा में निकल कर आया कि देवभूमि उत्तराखंड जड़ी बूटी, पौष्टिक आहार जैसे विभिन्न दालें, मसाले, घी, जूस इत्यादि व फलों के लिए प्रचलित रही है, ऐसे में आर्थिक तंगी होने के कारण कुछ बुद्धिजीवी, समाजसेवी लोग, जो कई वर्षों से उत्तराखंड पर मंथन कर रहे हैं उनसे संपर्क किया और उन्हें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ दिल्ली/एनसीआर में रह रहे प्रवासियों के लिए, उत्तराखंड में स्वरोजगार संबंधित जानकारियों के लिए व आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आत्मनिर्भर अतुल्य उत्तराखंड, फोरम के माध्यम से, ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से स्वरोजगार को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर लोगो को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया।

ऑनलाइन मीटिंग का संचालन प्रकाश कोटिया व संजय नैलवाल ने किया। जिसमे राजेन्द्र भंडारी, हेमचंद तिवारी, मनोज जोशी, अनिल पुंडीर, नवीन डालाकोटी व पुरषोत्तम सती ने इस आयोजन में सहयोग किया।