shikshak-sangh-pauri

श्रीनगर गढ़वाल : अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड देहरादून द्वारा 2 दिसंबर 2019 को जारी आदेश में राजकीय शिक्षक संघ के शिक्षक उन्नयन गोष्ठी और शिक्षक अधिवेशनों को शीतावकाश या अन्य अवकाश के दिवसों में कराए जाने का आदेश किया गया है। जिस पर गढ़वाल मंडल राजकीय शिक्षक संघ के प्रवक्ता जसपाल सिंह गुसांई ने घोर विरोध दर्ज किया है। वहीँ मंडलीय संरक्षक शिव सिंह नेगी, मंडलीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि शिक्षकों से सरकार पठन-पाठन के अतिरिक्त सालभर विभिन्न कार्य करवाती रहती है। जिसमें 10 से 15 दिनों का प्रशिक्षण से लेकर एक-एक माह तक निर्वाचन का कार्य व जनगणना, पशुगणना, बालगणना, शिक्षकों को पांच-पांच वर्ष तक प्रतिनियुक्ति पर भेजना जैसे कार्य किए जाते हैं। और शिक्षा की दशा व शैक्षिक संवर्धन, शिक्षक समस्याओं के निराकरण जैसे उन्नयन के लिए अवकाश स्वीकृत करने में पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव व पढ़ाई का व्यवधान होने के कारणों का हवाला देकर अवकाश स्वीकृत न करने का आदेश दिया जा रहा है। शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों पूर्व मंत्री चंद्रमोहन सिंह रावत ने सरकार व विभाग से मांग की है कि तत्काल इस प्रकार के आदेश को निरस्त किया जाए। वह पुनः राजकीय शिक्षक संघ की मान्यता के मानकों के अनुरूप शिक्षक उन्नयन गोष्ठी, शिक्षा संवर्धन, शिक्षक समस्याओं के निराकरण हेतु पूर्व की भांति अवकाश सूची कराने का आदेश जारी किया जाए, यदि सरकार शिक्षकों का उत्पीड़न का कार्य करती है तो शिक्षक अपने अधिकारों की रक्षा हेतु आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।