पौड़ी: राजकीय शिक्षक संघ जनपद शाखा पौड़ी की नई कार्यकरणी की प्रथम बैठक जनपद मुख्यालय पौड़ी में आयोजित की गयी । बैठक में पूर्व जिला मंत्री मनमोहन चौहान ने सर्वप्रथम मुख्य शिक्षा अधिकारी से नव निर्वाचित कार्यकरणी का परिचय करवाया। तत्पश्चात मुख्य शिक्षा अधिकारी से शिक्षकों के विभिन्न लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने पर चर्चा की गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के प्रकरण को त्वरित गति से निस्तारण के लिए पटल प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विरोध किया गया। राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती से शिक्षकों में आक्रोश बना हुआ है। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विरोध करने के लिए सभी शिक्षक काली पटटी बांधकर विरोध करेंगे।

इस दौरान जिला कार्यकरणी ने सर्व सम्मति से जयदीप रावत को राजकीय शिक्षक संघ जनपद पौड़ी का संरक्षक नियुक्त किया बैठक में नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष बलराज गुसाईं ने अपने विचार व्यक्त किये। इसके पश्चात जिला मंत्री विजेन्द्र बिष्ट के द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज जकतेश्वर में वार्षिक उत्सव में शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात कर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में ज्ञापन सौपा गया।