Orange alert of heavy rains in Uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। इसबीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बारिश के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, उत्तरकाशी, नैनीताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर सहित पांच जिलों में कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। उत्तरकाशी और देहरादून और पौड़ी जनपद में एक दिन (10 जुलाई), ऊधमसिंह नगर में दो दिन (10 व 11 जुलाई), अल्मोड़ा में तीन दिन (10 से 12 जुलाई)  और नैनीताल में 10 से 13 जुलाई तक चार दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।

उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 10 जुलाई से 13 जुलाई तक नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जिससे नदी, नाले उफान पर आ सकते हैं। डीएम वंदना सिंह ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक तीन दिवसीय अवकाश घोषित किया है। हालांकि, प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल, अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों व कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। डीएम का कहना है कि अगर कोई भी नियम का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आपदा की स्थिति में इन नंबरों पर दें सूचना

किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों 0135-2710335, 2664314, 2664315, 2664316, फैक्स नंबर 0135-2710334, 2664317. टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 एवं 8218887005 पर दी जा सकती है।