summer-vacation in uttarakhand schools

देहरादून : उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर स्थिति साफ कर दी है। राज्य के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। जिसके तहत प्रदेश के ग्रीष्मावकाश वाले समस्त सरकारी विद्यालयों में 01 जून से 05 जुलाई तक ग्रीष्म कालीन अवकाश रहेगा। हर साल गर्मियों की छुट्टियां 25 मई से पड़ती है और एक जुलाई को स्कूल खुलते हैं, लेकिन इस बार अवकाश एक जून से घोषित किया गया है। इससे पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश को एक सप्ताह आगे बढ़ाने को लेकर शिक्षक विरोध कर रहे थे। इसके बाद मई महीने में जो अवकाश समायोजित किए गए हैं, उनके बदले की शिक्षकों को छुट्टी जुलाई में दी गई है।

यह भी पढ़ें: बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने हेतु उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने जारी किया यह नया आदेश

इससे पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि, 27 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश तय है, लेकिन शैक्षिक कार्य पूरा न होने और 28 मई रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के चलते ग्रीष्मकालीन अवकाश को कुछ आगे बढ़ाया जा रहा है। कई स्कूलों ने मासिक परीक्षा के प्राप्तांक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर चढ़ाने होंगे। इस प्रकार के कार्यों को देखते हुए विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश एक सप्ताह आगे कर दिया है। उन्होंने कहा कि, शिक्षकों को नाराज होने की जरूरत नहीं है। विभाग ग्रीष्मकालीन अवकाश को समायोजित कर रहा है। शिक्षकों को काम के प्रति भी समर्पित रहने की जरूरत है।

अब जारी आदेश के अनुसार, 1 जून से ग्रीष्म कालीन अवकाश होने के चलते 31 मई तक स्कूल सुचारू रूप से चलेंगे। 31 मई को अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों और शिक्षकों को तंबाकू निषेध संबंधी शपथ ली जानी है। इसलिए ग्रीष्मकालीन अवकाश एक जून से पांच जुलाई तक रहेगा। 31 मई तक सभी विद्यालय विधिवत रूप से संचालित होंगे। 1 जुलाई को स्कूल खुलने की बजाय 6 जुलाई से खुलेंगे।

यह भी पढ़ें: फूलों की घाटी में रंग-विरंगे फूल कर रहे पर्यटकों का इंतजार, एक जून से खुल रहा पार्क

शिक्षा महानिदेशक द्वारा जारी आदेश निम्न है

उपर्युक्त विषयक मा० शिक्षा मंत्री जी की अध्यक्षता में दिनांक 12 मई, 2022 को विद्यालयी शिक्षा विभाग की सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक में लिये गये निर्णयानुसार दिनांक 31 मई, 2022 को अर्न्तराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस पर कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों द्वारा तम्बाकू निषेध सम्बन्धी शपथ ली जानी है, जिसके दृष्टिगत शैक्षिक सत्र 2022-23 में समस्त प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्म अवकाश 01 जून 2022 से 05 जुलाई, 2022 तक रहेगा। फलस्वरूप 31 मई, 2022 तक सभी विद्यालय विधिवत संचालित होंगे।

summer-vacation in uttarakhand schools